अमेरिकी सीनेट ने भी ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी बिल पारित किया 

अमेरिकी सीनेट ने भी ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी बिल पारित किया 

वाशिंगटन [ महामीडिया] अमेरिकी सीनेट ने देश को डिफ़ॉल्ट होने से रोकने के लिए ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी बिल गुरुवार देर रात पारित किया है। इसे अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पास हस्ताक्षर करने के लिए भेजा गया है। द्विदलीय मतदान में 36 के मुकाबले 63 मतों से सीनेट ने बिल को पारित किया है। बिल के पारित होने का मतलब है कि ‘अमेरिका राहत की सांस ले सकता है।’ देन-दारियों में चूक न हो इसलिए यह समझौता किया गया है। इसका मतलब है कि अब अमेरिकी सरकार तय लिमिट से अधिक ऋण ले सकती है।

सम्बंधित ख़बरें