
शेयर बाजार चार सौ अंकों की बढ़त पर
भोपाल [महामीडिया] आज 16 अक्टूबर को सेंसेक्स 400 अंक ऊपर 83,000 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है। आज एफआईआई और डीआईआई दोनों की तरफ से मजबूत खरीदारी देखने को मिली। विदेशी निवेशकों ने ₹161.84 करोड़ के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने ₹4,492.26 करोड़ की खरीदारी की। यह आंकड़े बताते हैं कि निवेशकों का भरोसा बाजार में बना हुआ है। इस दौरान एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और श्रीराम फाइनेंस जैसे शेयरों में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में 23 शेयर्स चढ़े हैं। एक्सिस बैंक, जोमैटो और कोटक बैंक में 3% तक की तेजी है। इंफोसिस, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा शुरूआती कारोबार में नीचे हैं।