नवीनतम
शेयर बाजार 200 अंकों की बढ़त पर
मुंबई [महामीडिया] वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच शेयर बाजार आज मंगलवार को हरे निशान में खुले। हालांकि खुलने के कुछ ही देर में यह लाल निशान में फिसल गए। लेकिन दोपहर के कारोबार में एक बार फिर हरे निशान में लौट गए। आईटी और मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला।तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 83,671 पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दोपहर 2:41 बजे यह 209.47 अंक चढ़कर 83,744.82 पर कारोबार कर रहा था।इसी तरह निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 25,617 अंक पर खुला लेकिन खुलते ही लाल निशान में चला गया। दोपहर के कारोबार में हरे निशान में लौट गया। दोपहर 2:42 बजे यह 92.55 अंक की बढ़त के साथ 25,666.90 पर ट्रेड कर रहा था।