महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने  हिमाचल सरकार को  निर्देश दिया 

महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने  हिमाचल सरकार को  निर्देश दिया 

 नई दिल्ली [ महामीडिया] हिमाचल सरकार के शिक्षण संस्थानों में महिलाओं के साथ यौन अपराध पर राष्ट्रीय महिला आयोग सख्त हो गया है। आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा की ओर से इस संबंध में प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है। केंद्र से आए पत्र के बाद शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने सभी कालेज और स्कूल प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि शिक्षण संस्थानों में यौन उत्पीड़न जैसी घटनाएं सामने न आएं, इसके लिए पहले से सख्त कदम उठाए जाएं।

सम्बंधित ख़बरें