महिला वनडे सीरीज राजकोट में भारतीय पारी शुरू
राजकोट [ महामीडिया] भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच राजकोट में आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज में स्मृति मंधाना भारत की कप्तानी कर रही हैं। मंधाना पहले मैच में टॉस नहीं जीत सकीं और आयरलैंड ने सिक्के की जंग जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय पारी शुरू हो गई है। कप्तान मंधाना और प्रतिका रावल मैदान पर हैं और टीम को दोनों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। भारत को जीत के लिए 239 रन चाहिए। भारतीय टीम ने आयलैंड को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 238 रनों पर रोक दिया है। आयरलैंड ने अच्छी शुरुआत नहीं की थी लेकिन फिर भी वह एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।