
आज राज्यसभा में पारित होगा महिला आरक्षण बिल
नईदिल्ली [ महामीडिया] आज गुरुवार को राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा होगी। बहस के बाद बिल पर वोटिंग की जाएगी। यह बिल 20 सितंबर को लोकसभा में पास हो चुका है। बिल के पक्ष में 454 वोट पड़े, जबकि 2 वोट इसके खिलाफ पड़े। पर्ची के जरिए हुई वोटिंग में दो सांसदों असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील ने विरोध में वोट डाले। भाजपा की ओर से जेपी नड्डा और निर्मला सीतारमण बोलेंगी। भाजपा की 14 महिला सांसद और कई मंत्री भी इस बिल पर अपनी बात रख सकते हैं।