कुंभ के स्वागत को तैयार धर्मनगरी हरकी पैड़ी 

कुंभ के स्वागत को तैयार धर्मनगरी हरकी पैड़ी 

हरिद्वार (महामीडिया) धर्मनगरी हरिद्वार इन दिनों कुंभ के स्वागत को तैयार हो रही है। कुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी पूरी तरह नए कलेवर में नजर आएगी। थीम आधारित फसाड लाइट, गंगा अवतरण की कहानी बयां करते म्यूरल, चमचमाते टाइल्स, ब्रह्मकुंड पर नित्य प्रति सुबह-शाम होने वाली गंगा आरती के दिव्य दर्शन हरकी पैड़ी की सुंदरता एवं भव्यता में चार चांद लगाने जा रहे हैं।
गंगा घाटों का नजारा भी कुंभ में आम दिनों से अलग रहेगा। तीर्थ पुरोहितों के स्थान को एक जैसा स्वरूप देने के लिए तख्त एवं छतरी सभी एक रंग-एक आकार में लाए जा रहे हैं। रात के समय हरकी पैड़ी क्षेत्र में दिन जैसा उजाला करने को दो-दो स्टेडियम लाइट्स, घाटों पर चमकती स्टेनलेस स्टील की सुरक्षा रैलिंग कुंभ के दौरान नजारा ही अलग होगा। 
श्रीगंगा सभा के महामंत्री बताते हैं कि एलईडी स्क्रीन लगने से हरकी पैड़ी आने वाले बुजुर्ग यात्रियों को गंगा आरती के दर्शन और उसमें शामिल होने में आसानी हो जाएगी। 

सम्बंधित ख़बरें