माघ मेला में श्रद्धालुओं का कोविड-19 टेस्ट जरूरी

माघ मेला में श्रद्धालुओं का कोविड-19 टेस्ट जरूरी

लखनऊ (महामीडिया) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले के आयोजन की तैयारियाँ चल रही हैं। कोरोना संक्रमण के बीच आयोजित होने वाली यह पहली बड़ी धार्मिक मण्डली होगी। एक अधिकारी के अनुसार, प्रयागराज में माघ मेले में भाग लेने के इच्छुक सभी भक्तों को अनिवार्य रूप से RT-PCR टेस्ट करवाकर कोविड-19 का नेगेटिव रिपोर्ट लाना होगा।
मालूम हो कि माघ मेला एक वार्षिक त्योहार है जो माघ के महीने में नदी के किनारे और हिंदू मंदिरों में आयोजित किया जाता है। मेले के दौरान कोविड-19 परीक्षण के लिए तैनात किए गए अजय शुक्ला ने बताया कि हम उन सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का कोरोना टेस्ट कर रहे हैं, जिन्हें यहां तैनात किया जाएगा। हम भक्तों का टेस्ट भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया की शुक्रवार ही टेस्ट के दौरान चार कांस्टेबल पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 

सम्बंधित ख़बरें