रूप चौदस पर हनुमान, यमराज और लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना
भोपाल (महामीडिया) आज रूप चौदस है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को रूप चौदस कहा जाता है। आज के दिन हनुमान, यमराज और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती हैं। माना जाता है कि इस दिन अर्धरात्रि में हनुमान जी का जन्म अंजनी माता के गर्भ से हुआ था। यही कारण है कि हर तरह के सुख, आनंद और शांति की प्राप्ति के लिए नरक चतुशी को बजरंग बली हनुमान की उपासना लाभकारी होती है। नरक चतुर्दशी के दिन यमराज की भी पूजा की जाती है। यमराज के निमित्त एक दीपक दक्षिण दिशा की ओर मुख कर जलाया जाता है, जिससे यमराज खुश रहें।