धर्मः मई माह के विवाह और मुंडन मुहूर्त

धर्मः मई माह के विवाह और मुंडन मुहूर्त

भोपाल (महामीडिया अंग्रेजी कैलेंडर का पांचवा माह मई आज से शुरू हो गया है. मई 2022 में विवाह के लिए 15 शुभ मुहूर्त हैं, जिसमें 03 मई को अक्षय तृतीया का दिन तो सबसे उत्तम है. इस माह में मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ, नामकरण संस्कार, प्रॉपर्टी खरीदारी आदि के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. अप्रैल में गृह प्रवेश के लिए कोई मुहूर्त नहीं था, लेकिन मई में 10 शुभ दिन हैं. 
मई 2022 विवाह मुहूर्त
मई माह में शुभ विवाह के लिए 15 दिन अच्छे हैं. आपको अपने परिवार के किसी सदस्य या किसी रिश्तेदार के ​लिए विवाह का शुभ दिन तय करना है, तो आप 02, 03, 09, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 मई में से कोई भी एक दिन अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं. इसमें 03 तारीख अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त है, तो आप पूरे दिन किसी भी समय विवाह कार्य कर सकते हैं.
मई 2022 मुंडन मुहूर्त
जिन लोगों का अपने बच्चे का मुंडन संस्कार कराना है, तो वे इस माह 4, 6, 13, 14, 27 और 28 मई में से कोई भी एक तारीख नियत कर सकते हैं. इस माह मुंडन के लिए 06 शुभ दिन हैं.
 

सम्बंधित ख़बरें