धर्मः भाद्रपद मास का धार्मिक महत्व
भोपाल (महामीडिया) सनातन परंपरा में भाद्रपद मास का बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व है क्योंकि इसी माह में भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव और गणेश उत्सव मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद छठवां महीना है, जो कि आज से प्रारंभ होकर 10 सितंबर तक चलेगा. आज से भाद्रपद मास की प्रतिपदा तिथि प्रात:काल 07:05 बजे से प्रारंभ हो चुकी है. भक्ति में डूबे इस पावन मास में जप, तप, व्रत, दान और खान पान से जुड़े कुछ विशेष नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने पर साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है, तो वही इसकी अनदेखी करने पर पुण्य की बजाय पाप की प्राप्ति होती है.
भाद्रपद मास का उपाय
संतान सुख को पाने के लिए भाद्रपद मास में विशेष रूप से भगवान कृष्ण की पूजा करें. मान्यता है कि यदि भाद्रपद मास से घर में लड्डू गोपाल को बिठाकर प्रतिदिन संतान गोपाल मंत्र का पाठ किया जाए तो शीघ्र ही कान्हा की कृपा से सूनी गोद भर जाती है. भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के इस उपाय में प्रसाद के साथ तुलसी दल अवश्य अर्पित करें.