तीज-त्योहारः धनतेरस को खरीदें शुभदायक वस्तुएं
भोपाल (महामीडिया) सुख समृद्धि का त्योहार धनतेरस आने वाला है. दीपावली से दो दिन पहले कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को ये पर्व मनाया जाता है. इस बार धनतेरस का त्योहार 2 नवंबर मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन आमतौर पर लोग बर्तन, सोने, चांदी आदि की खरीददारी करते हैं. लेकिन इन सबके अलावा कुछ जरूरी वस्तुएं घर पर लाना अति शुभ होता हैं। जानते हैं क्या हैं वह वस्तुएं-
गोमती चक्र- ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु ने स्वयं देवी लक्ष्मी को गोमती चक्रों का उपहार दिया था. इसलिए धनतेरस पर इन्हें खरीदना न केवल देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करेगा बल्कि भगवान विष्णु के साथ-साथ स्वयं धन की देवी से आशीर्वाद मिलेगा. माना जाता है कि गोमती चक्र बुरी नजर को दूर करता है और वित्तीय नुकसान को दूर करता है.
झाड़ू- ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के अवसर पर नई झाड़ू खरीदना और घर में झाड़ू लगाने के लिए इसका इस्तेमाल करना आपके घर से गरीबी, दुख, बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं के साथ-साथ किसी भी प्रकार की वित्तीय परेशानी से छुटकारा दिलाता है.
श्री यंत्र- ये नवयोनी चक्र के रूप में भी जाना जाता है. श्री यंत्र हिंदू शास्त्रों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. ऐसा माना जाता है कि ये धन और भाग्य को आकर्षित करता है. इसमें नौ इंटरलॉकिंग त्रिकोण होते हैं जो ब्रह्मांड और मानव शरीर का प्रतिनिधित्व करते हैं. धनतेरस या दिवाली के दिन इस यंत्र की स्थापना करना बहुत ही शुभ माना जाता है.
धनिया- धनतेरस के दिन धनिया खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. धनिया समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. पूजा के दौरान धनिया के बीज मां लक्ष्मी को अर्पित करें. इसके बाद तिजोरी में रख दें.