तीज-त्योहारः करवाचौथ 24 अक्टूबर को 

तीज-त्योहारः करवाचौथ 24 अक्टूबर को 

भोपाल (महामीडिया) हिंदू पंचांग के अनुसार करवाचौथ व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 24 अक्टूबर रविवार को रखा जाएगा, चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 24 अक्टूबर रविवार को प्रात: 3 बजकर 1 मिनट पर होगा. चतुर्थी तिथि का समापन अगले दिन 25 अक्टूबर सोमवार को प्रात: 5 बजकर 43 मिनट पर होगा.  
करवा चौथ पूजा का मुहूर्त 1 घंटा 17 मिनट का है, करवा चौथ के दिन शाम को 5 बजकर 43 मिनट से शाम 6 बजकर 59 मिनट के मध्य चौथ माता यानी माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश, भगवान कार्तिकेय का विधिपूर्वक पूजन होगा. इसके बाद चंद्रमा के उदय होने पर उनकी पूजा होगी और चंदमा को अर्घ्य दिया जाएगा. ​उस समय पति की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना की जाती है. देश के कई हिस्सों में सुहागन के साथ कुंवारी युवतियां भी विधि विधान से इस व्रत को रखती हैं. अखंड सौभाग्य की कामना का व्रत करवाचौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है. सुहागिन स्त्रियों को इस व्रत की वर्षभर प्रतीक्षा रहती है. सुहागिन स्त्रियां करवाचौथ पर सोलह श्रृंगार करती हैं, सभी महिलाएं एक साथ एकत्र होकर गोल बनाकर करवा बदलती हैं, पूजा करती हैं, करवा चौथ व्रत की कथा सुनती हैं.
 

सम्बंधित ख़बरें