तीज-त्यौहारः आज सोम प्रदोष व्रत है
भोपाल (महामीडिया) माघ माह के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत आज है. यह माघ माह का दूसरा और फरवरी का पहला प्रदोष व्रत है. सोमवार के दिन होने के कारण यह सोम प्रदोष व्रत है. प्रदोष व्रत के दिन अद्भुत योग बने हुए हैं. सोम प्रदोष व्रत सर्वार्थ सिद्ध योग एवं आयुष्मान योग में पड़ा है. यह सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला है. इस दिन व्रत रखने और प्रदोष काल में शिव पूजा करने से आरोग्य, सुख, शांति, धन, वैभव आदि की प्राप्ति होती है. प्रदोष व्रत करने से दोष दूर होते हैं.
अद्भुत योग में प्रदोष व्रत
प्रदोष व्रत के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और आयुष्मान योग का अद्भुत संयोग बना हुआ है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग दिन में 11:53 बजे से शुरू हो रहा है, यह अगले दिन 15 फरवरी को प्रात: 07:00 बजे तक मान्य रहेगा.
सोम प्रदोष के दिन रवि योग भी दिन में 11:53 बजे से प्रारंभ होगा और सर्वार्थ सिद्धि योग के समय तक बना रहेगा. इस दिन आयुष्मान योग रात 09:29 बजे तक है. फिर सौभाग्य योग शुरु हो जाएगा.
प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त
सोम प्रदोष के दिन शिव पूजा का मुहूर्त शाम 06:10 बजे से लेकर रात 08:28 बजे तक है. इस दिन प्रदोष काल में शिव पूजा के लिए लगभग सवा दो घंटे से अधिक का समय प्राप्त होगा.