तीज-त्यौहारः अक्षय तृतीया के दिन ऐसे करें पूजा

तीज-त्यौहारः अक्षय तृतीया के दिन ऐसे करें पूजा

भोपाल (महामीडिया) हर साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया का पावन पर्व पड़ता है। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिन को बेहद ही शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया को सभी पापों का नाश करने वाली और सभी सुखों को प्रदान करने वाली तिथि भी कहा जाता है। इस साल 3 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पावन पर्व पड़ रहा है। 
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त-
तृतीया तिथि प्रारम्भ - मई 03, 2022 को 05:18 ए एम बजे
तृतीया तिथि समाप्त - मई 04, 2022 को 07:32 ए एम बजे
पूजा विधि...

  • इस पावन दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।
  • स्नान करने के बाद साफ स्वच्छ वस्त्र पहनें।
  • इसके बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
  • देवी-देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।
  • इस पावन दिन माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा का विशेष महत्व होता है। 
  • भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को भोग अवश्य लगाएं। इस बात का ध्यान रखें भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाया जाता है।
  • भगवान की आरती करें।
  • इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।
     

सम्बंधित ख़बरें