इस बार पंचकों में विदा होंगे भगवान गणेश

इस बार पंचकों में विदा होंगे भगवान गणेश

भोपाल (महामीडिया) वैसे तो पंचकों में कोई भी काम शुभ नहीं माना जाता है, पर इन्हीं पंचकों में भगवान के कार्य हों तो इसे बेहद शुभ मानते हैं. इस बार पंचकों में घरों में बनाई गई प्रतिमाएं हो या फिर बाजारों से खरीदी गई, भक्त सभी का विसर्जन अधिकांशत: घरों में ही करेंगे. इसी के साथ गणेश उत्सव समाप्त हो जाएंगे.
19 सितंबर को गणेश विसर्जन के साथ गणेश उत्सव की समाप्ति हो जाएगी. इस बार ये विसर्जन पंचकों में किया जाएगा. वैसे तो पंचकों में शुभ कार्य वर्जित हैं. लेकिन भगवान के कार्य इन दिनों में होने से सभी कार्य सुचारू रूप से चलते रहते हैं. पंचकों की शुरूआत एक दिन पहले यानि शनिवार को शाम 4 बजे से हो जाएगी. ये पंचक पांच दिन तक चलेंगे.
 

सम्बंधित ख़बरें