तीज-त्यौहारः विनायक चतुर्थी है आज

तीज-त्यौहारः विनायक चतुर्थी है आज

भोपाल (महामीडिया) ज्येष्ठ विनायक चतुर्थी व्रत आज है. यह जून की पहली विनायक चतुर्थी व्रत है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बना हुआ है. विनायक चतुर्थी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05:23 बजे से लेकर शाम 07:05 बजे तक है. 
विनायक चतुर्थी 2022 मुहूर्त
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरूआत: 02 जून, गुरुवार, देर रात 12:17 बजे से शुरू हो चुकी है.
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की समाप्ति: 03 जून, शुक्रवार, देर रात 02:41 बजे
गणेश पूजा का शुभ समय: सुबह 10:56 बजे से दोपहर 01:43 बजे तक
विनाय​क चतुर्थी व्रत में ध्यान रखने वाली बातें

  • विनायक चतुर्थी व्रत करने वाले लोगों को व्रत के दिन संभव हो तो लाल रंग का वस्त्र पहनना चाहिए.
  • व्रत रखने के एक दिन पूर्व से मांस, मदिरा, तामसिक भोजन आदि का त्याग कर देना चाहिए.
  • गणेश जी की पूजा में तुलसी का उपयोग न करें क्यों​कि तुलसी को गणेश जी ने श्राप दिया था.
  • गणेश जी को कभी भी सूख और बासी फूल न अर्पित करें, ऐसा करने से आर्थिक संकट आता है. उनको पीले और लाल ताजे फूल चढ़ाने चाहिए.
  • गणेश जी को दूर्वा बहुत पसंह है, इसलिए आप पूजा के समय दूवा की 5, 11 या 21 गांठें गणपति बप्पा को चढ़ा सकते हैं.
  • गणेश जी को मोदक या बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.
  • गणेश जी की पूजा करते समय विनायक चतुर्थी व्रत कथा का पाठ अवश्य पढ़ना चाहिए.
     

सम्बंधित ख़बरें