तीज-त्यौहारः संकष्टी चतुर्थी है आज

तीज-त्यौहारः संकष्टी चतुर्थी है आज

भोपाल (महामीडिया) आज संकष्टी चतुर्थी है. बता दें कि हर महीने कृष्ण पक्ष के चौथे दिन संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है और प्रत्येक संकष्टी चतुर्थी का विशेष महत्व होता है. संकष्टी चतुर्थी गणेश जी को समर्पित है और इस दिन विधि-विधान से भगवान गणेश का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन पूजन करने से गणेश जी अपने भक्तों को सभी दुख दूर करते हैं. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश जी का पूजन महत्वपूर्ण माना गया है. संकष्टी का संस्कृत अर्थ संकटहारा या बाधाओं से मुक्ति है. इसलिए इस दिन को बेहद ही खास माना जाता है. 
संकष्टी चतुर्थी पूजा मुहूर्त
इस महीने संकष्टी चतुर्थी आज है. जो कि आज शाम 04:38 बजे प्रारंभ होगी और 20 अप्रैल, बुधवार के दिन दोपहर 01:52 बजे तक रहेगी. इस व्रत में शाम को चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत व पूजा पूर्ण मानी जाती है. चंद्रोदय का समय आज रात 09:50 मिनट पर होगा. 
संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि

  • संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह स्नान आदि कर स्वच्छ वस्त्र पहनें.
  • इसके बाद भगवान गणेश की पूजन करें. पूजन में गणेशजी को तिल, गुड़, लड्डू, दूर्वा और चंदन चढ़ाएं.
  • फिर भगवान गणेश की वंदना करें और मंत्रों का जाप करें.
  • इस दिन जो लोग व्रत करते हैं, वह दिन भर केवल फलाहार ग्रहण करते हैं.
  • शाम के समय चंद्रमा निकलने से पहले गणेश जी की पूजा करें, व्रत कथा कहें व सुनें.
  • इसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर गणेश जी का भोग निकालें और व्रत खोलें.
     

सम्बंधित ख़बरें