स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज की 150वीं जयंती समारोह प्रयागराज में 

स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज की 150वीं जयंती समारोह प्रयागराज में 

भोपाल [ महामीडिया] गुरुदेव स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी महाराज शंकराचार्य जी की 150वीं जयंती समारोह एवं स्वामी शांतानंद सरस्वती जी महाराज, शंकराचार्य का आराधना महोत्सव बड़े धार्मिक धूमधाम से आज 29 नवंबर से लेकर 8 दिसंबर तक प्रयागराज में गंगा तट के किनारे मनाया जा रहा है । शुभारंभ के अवसर पर शंकराचार्य स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाहक मोहन भागवत सहित अनेक साधु संत तथा महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी ब्रह्मचारी गिरीश जी भी उपस्थित थे ।

महोत्सव का शुभारंभ करते हुए सर संघ संचालक मोहन भागवत  ने कहा कि "सनातन धर्म के शंकराचार्य स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी और स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती जी के सिद्धांतों और विचारों को हम सभी लोगों को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संतों का स्मरण और आचार्यों का स्मरण करना प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का और परिवार का आध्यात्मिक आधार होना चाहिए, क्योंकि इन्हीं महापुरुषों ने सभी समाज को जगाने और धर्म के रास्ते पर चलाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि धर्म के बिना अध्यात्म नहीं है ,और अध्यात्म के बिना धर्म अधूरा है, अध्यात्मिक अध्यात्म से ही धर्म निकलता हैl और यह सत्य भारत से ही उपजित हुआ है।" 
समारोह में मंच पर विराजमान जगतगुरु श्री शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी, महाराज ,ज्योतिर्मठ, बद्रिका आश्रम, हिमालय , ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उपस्थित लोगों को धर्म ज्ञान के बारे में बताया । 
 
समारोह के दौरान प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से लेकर सांय 6:00 बजे तक श्री रूद्र यज्ञ एवं रुद्राभिषेक प्रतिदिन  किया जाएगा । श्री रामचरितमानस गायन प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक श्री प्यारे मोहन जी एवं उनके सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा । इस दौरान प्रतिदिन दोपहर 2:00 से सांय 6:00 बजे तक श्रीमद्भागवत महापुराण का मूल पाठ कथा व्यास परम पूज्य स्वामी श्री आचार्य जितेंद्र नाथ जी महाराज, अंजनगांव, अमरावती ,महाराष्ट्र द्वारा किया जाएगा ।
गुरुदेव स्वामी श्री ब्रह्मानंद सरस्वती जी महाराज ,शंकराचार्य  की एक सौ पचासवीं जयंती समारोह एवं स्वामी श्री शांतानंद सरस्वती जी महाराज, शंकराचार्य  का यह आराधना महोत्सव श्री ब्रह्मा निवास ,श्री शंकराचार्य आश्रम ,प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में मनाया जा रहा है । जिसका सजीव प्रसारण रामराज टीवी के यूट्यूब एवं फेसबुक चैनलों पर किया जाएगा ।
इच्छुक श्रद्धालु इससे जुड़कर समारोह में हिस्सा ले सकते हैं ,जिसकी लिंक इस प्रकार है-
https://youtube.com/c/Ramrajtv/ https://www.facebook.com/1Ramrajtv/

सम्बंधित ख़बरें