राम मंदिर के गर्भगृह में रखी जाएगी 5 किलो चांदी की अखंड ज्योति
भोपाल [ महामीडिया] रतलाम में बनाया गया 5 किलो चांदी का श्रीराम अखंड ज्योति अयोध्या के प्रभु श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में रखने का निर्णय किया गया है। दीपक लेकर पहुंचने पर सभी ने अखंड दीपक को देखकर खुशी जाहिर की है। भक्त दीपक लेकर प्लेन से अयोध्या पहुंचे और मंदिर समिति के व्यवस्थापकों से चर्चा कर उन्हें दीपक से जुड़ी जानकारी दी। इसके बाद दीपक को गर्भगृह में रखने का निर्णय किया गया। अयोध्या में श्री राम मंदिर में मकर संक्रांति से यज्ञ पूजन प्रारंभ होगा।