प्रयागराज महाकुंभ के लिए भोपाल से 50 कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेंगी
भोपाल [ महामीडिया] 15 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन है। इस महाकुंभ में भोपाल सहित म.प्र. से लाखों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे। इसमें बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से जाते हैं। इसको देखते हुए रेलवे की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। इसमें भोपाल रेल मंडल सहित मप्र से विभिन्न स्टेशनों से लगभग 48 से अधिक ट्रेनें ठहराव लेकर चलेंगी। रानी कमलापति-वाराणसी के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रानी कमलापति से ट्रेन 16 जनवरी, 20 जनवरी, 23 जनवरी, 6 फरवरी, 17 फरवरी और 20 फरवरी को चलेगी। वहीं, वाराणसी से ट्रेन 17 जनवरी, 21 जनवरी, 24 जनवरी, 7 फरवरी, 18 फरवरी और 21 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन मप्र के मंडीदीप, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), पिपरिया, सिहोरा, कटनी, मैहर,मझगवां से होते हुए उप्र के प्रयागराज, मिजार्पुर से होते हुए वाराणसी जाएगी।