ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

ओंकारेश्वर [महामीडिया] ओंकारेश्वर में  छुट्टियों के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सामान्य दिनों में प्रतिदिन दो से तीन हजार वाहन नगर में प्रवेश करते हैं वहीं इन दिनों यह संख्या कई गुना बढ़ गई है। नगर के पार्किंग स्थल फुल हो चुके हैं और मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। गुजरात से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। लेकिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते दर्शन के लिए पांच से सात घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि 15 दिनों तक गुजरात सहित अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का आगमन लगातार बढ़ता रहेगा। इस बार दीपावली के दौरान गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है । आने वाले 15 दिनों तक बाहरी राज्यों से आने वालों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। कई श्रद्धालु नर्मदा तट पर स्नान कर मंदिर दर्शन कर रहे हैं जिससे घाटों पर भी भीड़ बढ़ गई है।

 

 

सम्बंधित ख़बरें