महर्षि संस्थान में 21 एवं 22 जनवरी को अखंड रामायण पाठ

महर्षि संस्थान में 21 एवं 22 जनवरी को अखंड रामायण पाठ

भोपाल [ महामीडिया] 22 जनवरी को अयोध्या उत्सव के उपलक्ष्य में भोपाल के ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम स्थित राम मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन 21 जनवरी से प्रारम्भ होकर 22 जनवरी को महाआरती के साथ संपन्न होगा । इस अवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के  प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक और आस पास के क्षेत्र के श्रद्धालु भी  रामायण पाठ का लाभ लेंगे । 21 जनवरी को प्रातः दस बजे आश्रम स्थित राम मंदिर में वैदिक पंडितों के द्वारा पूजा अर्चना के उपरांत महर्षि उत्सव भवन में संगीतमय रामायण पाठ का शुभारंभ होगा।  यह पाठ दूसरे दिन तक चलेगा । पाठ के बाद महाआरती का आयोजन होगा तत्पश्चात भंडारा होगा जिसमे प्रसादरूपी भोजन सभी लोगों को दिया जायेगा ।  इस दौरान महर्षि उत्सव भवन में लगे दो विशाल स्क्रीनों पर अयोध्या में चल रहे राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा । इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण https://youtube.com/c/Ramrajtv/ ,https://www.facebook.com/1Ramrajtv/ एवं  https://www.ramrajtv.com पर किया जायेगा । 
 

सम्बंधित ख़बरें