अक्षय पुण्य देने वाली अमावस्या आज
भोपाल [ महामीडिया] अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी, जो कि अगले दिन यानी 16 अगस्त की 2 बजे तक रहेगी। अमावस्या से जुड़े अधिकतर धर्म-कर्म सुबह-सुबह ही किए जाते हैं, इस कारण 16 तारीख को अमावस्या मनाना ज्यादा शुभ रहेगा।16 तारीख को पितरों के लिए धूप-ध्यान करने का दुर्लभ योग बन रहा है, क्योंकि सावन महीने में अधिक मास 19 साल बाद आया है और इस महीने की अमावस्या पर किए गए धर्म-कर्म से अक्षय पुण्य मिल सकता है। हिन्दी पंचांग में हर तीन साल में एक बार अधिक मास आता है, इस नजरिए से भी ये अमावस्या खास है। जानिए इस शुभ योग में कौन-कौन से शुभ काम किए जा सकते हैं...