अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग में संकष्टी चतुर्थी कल

अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग में संकष्टी चतुर्थी कल

भोपाल [महामीडिया] बुधवार 16 अप्रैल को वैशाख कृष्ण चतुर्थी है। बुधवार को ये तिथि होने से इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है। वैशाख की माह में संकष्टी चतुर्थी का व्रत 16 अप्रैल को दोपहर 1.16 बजे से वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि शुरू होगी। वहीं 17 अप्रैल को दोपहर 3.23 बजे वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि समाप्त होगी। 16 अप्रैल को विकट संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी।  विकट संकष्टी चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का संयोग बन रहा है। इस शुभ अवसर पर चौथ माता और गणेश जी की पूजा होती है. बहुत ही प्रसन्न होते हैं। यह अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग दिन भर है। इसके साथ ही भद्रावास योग का भी संयोग है। इस दिन देवों के देव महादेव कैलाश पर विराजमान रहेंगे। इस योग में भगवान गणेश की पूजा करने से साधक के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी ।

 

सम्बंधित ख़बरें