
अनंत चतुर्दशी व्रत आज
भोपाल [ महामीडिया] आज भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी है, जिसे अनंत चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। सनातन धर्म में अनंत चतुर्दशी व्रत का महत्व माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी व्रत रखने व अनंत सूत्र को बांधने से मनुष्य को दुखों व कष्टों से मुक्ति मिलती है।इस साल अनंत चतुर्दशी का त्योहार नौ सितंबर शुक्रवार को मनाया जा रहा है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत गुरुवार को रात 9:02 पर हो रही है। अगले दिन ये तिथि नौ सितंबर शुक्रवार को शाम 6:07 बज पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर इस साल अनंत चतुर्दशी नौ सितंबर को मनाई जाएगी। अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा की पूजा के लिए 12 घंटे से अधिक का शुभ समय है।