
चतुर्ग्रही और बुधादित्य योग में अपरा एकादशी 15 मई को
भोपाल [ महामीडिया] 15 मई को ज्येष्ठ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी रहेगी। जिसका नाम अपरा या अचला एकादशी है। इस दिन एकादशी तिथि में ही सूर्योदय होगा, इसलिए सोमवार को ही ये व्रत किया जाएगा। इस दिन ग्रह-नक्षत्रों से शुभ योग भी बन रहे हैं। जिससे व्रत और पूजा का शुभ फल और बढ़ जाएगा।