भगवान महाकाल की आनलाइन पूजा की व्यवस्था 

भगवान महाकाल की आनलाइन पूजा की व्यवस्था 

भोपाल [ महामीडिया] भक्त ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल की आनलाइन पूजा करा सकते हैं। इसके लिए पुरोहित एंड्राइड मोबाइल पर भक्तों से आनलाइन संकल्प कराते हैं। इसके बाद श्रद्धालु के नाम व गोत्र के आधार पर भगवान का पूजन अभिषेक करते हैं। वेबसाइट महाकालेश्वर डॉट कॉम पर पूजन की आनलाइन बुकिंग कराने की सुविधा भी उपलब्ध है। महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल का अभिषेक 101 रुपये से 15000 रुपये तक में होता है। अलग-अलग पूजन का अलग-अलग शुल्क है। इसमें पूजन सामग्री, ब्राह्मणों की दक्षिणा, मंदिर समिति की रसीद आदि का खर्च शामिल रहता है। भक्त अगर ब्राह्मण भोजन कराना चाहे, तो इसका खर्च अलग है।देश विदेश में रहने वाले भक्त किसी परिस्थितिवश मंदिर नहीं आ पाते हैं और वें अपनी ओर से पूजन का आग्रह करते हैं, तो उनके नाम व गोत्र के आधार पर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की जाती है। परिवार में किसी के बीमार होने पर आपात स्थिति में महामृत्युंजय जप आदि के लिए भी आनलाइन संकल्प कराया जाता है तथा रोगी के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना से महाकाल की पूजा की जाती है। जप संपन्न होने के बाद पूर्णाहुति के समय यजमान आकर पूजा अर्चना कराते हैं। आनलाइन संकल्प के बाद पुजारी, पुरोहितों द्वारा पूजन कराने से भक्तों को वही फल प्राप्त होता है, जो उनकी मौजूदगी में मिलता है ।
 

सम्बंधित ख़बरें