सूर्य आराधना का मास आषाढ़ 

सूर्य आराधना का मास आषाढ़ 

 भोपाल [ महामीडिया] आषाढ़ महीना 5 जून से शुरू हो गया है जो कि 3 जुलाई तक रहेगा। स्कंद पुराण के मुताबिक इस महीने में भगवान सूर्य की पूजा करनी चाहिए। सूर्योदय से पहले उठकर भगवान सूर्य को जल चढ़ाकर विशेष पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही व्रत भी रखना चाहिए। इससे बीमारियां दूर होती हैं और दुश्मनों पर जीत मिलती है। भविष्य पुराण में भी भगवान सूर्य को जल चढ़ाने का महत्व बताया गया है। सूर्य पुराण के मुताबिक आषाढ़ महीने के स्वामी सूर्य ही हैं। अग्नि पुराण के मुताबिक इस महीने रवि नाम से भगवान सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए। वहीं, श्रीमद्भागवत महा पुराण के अनुसार आषाढ़ मास में भगवान सूर्य के तपन रूप की पूजा भी की जाती है। इस महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर सूर्य पूजा के साथ व्रत रखने का भी विधान है।

सम्बंधित ख़बरें