
गुप्त नवरात्रि के पहले दिन शुभ संयोग
भोपाल [ महामीडिया] आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 30 जून, गुरुवार से हो रही है। जिसका समापन 08 जुलाई, शुक्रवार को होगा। प्रतिपदा तिथि 29 जून 2022, सुबह 08 बजकर 21 मिनट से शुरू होगी जो कि 30 जून को सुबह 10 बजकर 49 मिनट तक रहेगी। अभिजीत मुहूर्त- 30 जून को सुबह 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। गुप्त नवरात्रि के पहले दिन गुरु पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, आडल योग, विडाल योग और ध्रुव योग बन रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दौरान किसी नए काम की शुरुआत करना व धार्मिक कार्य करना शुभ माना जाता है। विवाद निपटाने, समझौता करने व रुठे लोगों को मनाने के लिए ये योग शुभ माने गए हैं। इतना ही नहीं इन योग में कार्यों में सफलता प्राप्त होती है और मान-सम्मान में वृद्धि होती है।