आज शनिवार और त्रयोदशी का शुभ संयोग
भोपाल [ महामीडिया] आज कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी है। शनिवार होने के कारण ये महापुण्य देने वाली तिथि बन गई है। धर्म ग्रंथों के जानकारो का मानना है कि इस योग में शिवलिंग का पूजन करने से हर तरह की इच्छाएं पूरी होती हैं और जाने-अनजाने में हुए सभी पाप भी खत्म हो जाते हैं। ऐसा शुभ संयोग अब 13 साल बाद यानी 2036 में बनेगा। स्कंद पुराण में लिखा है कि कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि अगर शनिवार को हो तो उस दिन प्रदोष काल में यानी शाम के वक्त शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए।