वैशाख मास और चतुर्थी का शुभ योग आज
भोपाल [ महा मीडिया] आज वैशाख कृष्ण चतुर्थी है। वैशाख, चतुर्थी और शनिवार का योग होने से इस तिथि का महत्व और अधिक बढ़ गया है। गणेश जी का ये व्रत सुख-समृद्धि, सफलता और शांति पाने की कामना से किया जाता है। चतुर्थी व्रत करने वाले भक्त दिनभर निराहार रहते हैं यानी अन्न का सेवन नहीं करते हैं। शाम को चंद्र दर्शन के बाद गणेश पूजा करते हैं और फिर भोजन करते हैं।