सफेद चादर में लिपटे बद्रीनाथधाम और केदारनाथ धाम 

सफेद चादर में लिपटे बद्रीनाथधाम और केदारनाथ धाम 

नईदिल्ली [ महामीडिया] उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी शुरू होने के बाद राज्य के पर्यटन स्थलों औली, चोपता-दुगलबिट्टा, बद्रीनाथधाम  समेत ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान में गिरावट आई है। राज्य में रविवार देर शाम बर्फबारी हुई, जिसके बाद सोमवार की सुबह बद्रीनाथ धाम समेत औली में अद्भुत नजारा देखने को मिला। केदारनाथ  घाटी के हिमालयी क्षेत्रों में बीते दो दिनों से हो रही बर्फबारी से पूरी केदार घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है। निचले इलाकों में बारिश नहीं होने से ठंड बढ़ रही है। केदारनाथ के साथ तुंगनाथ, मदमहेश्वर, चोपता में भी रविवार को बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण इन इलाकों में पर्यटक भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

सम्बंधित ख़बरें