भाद्रपद अमावस्या कल

भाद्रपद अमावस्या कल

भोपाल [महामीडिया] अगस्त में पड़ने वाली अमावस्या को भाद्रपद अमावस्या या भादो अमावस्या कहते हैं। इस दिन खासतौर से पवित्र नदी में स्नान करने और दान देने की परंपरा होती है। वहीं अमावस्या की तिथि पितरों का तर्पण करने के लिए भी शुभ होती है ।इस साल भाद्रपद अमावस्या की तिथि 22 अगस्त की सुबह 11 बजकर 55 मिनट से शुरू हो रही है और इसका समापन 23 अगस्त की सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में 23 अगस्त को ही अमावस्या मनाई जाएगी। शनिवार के दिन पड़ने के चलते इसे शनिचरी अमावस्या  भी कहते हैं।अमावस्या के दिन 23 अगस्त को सुबह 11 बजकर 55 मिनट से पहले तक स्नान और दान किया जा सकता है। इस समयावधि में स्नान और दान संपन्न करना बेहद शुभ होगा।

 

सम्बंधित ख़बरें