हरियाली तीज पर ब्रह्मचारी गिरीश जी की शुभकामनाएं
भोपाल [ महामीडिया ] आज तीन शुभ योगों में हरियाली तीज पर्व मनाया जा रहा है । इस अवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी ने सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं । ब्रह्मचारी गिरीश जी ने शुभकामना संदेश में कहा हैं कि "अखंड सौभाग्य एवं आस्था का पर्व हरियाली तीज सभी के जीवन में आनंद और नवीन ऊर्जा का संचार करेगा । यही माता पार्वती, परम पिता शिव जी एवं प्रथम पूज्य श्री गणेश जी का आशीर्वाद हैं ,जो हमें उत्सव प्रधान आध्यात्मिक जीवन की प्रेरणा देता हैं।"