
ब्रह्मचारी गिरीश जी ने अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा अर्चना की
अनूपपुर [ महा मीडिया ] वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी ने अमरकंटक के उद्गम स्थल पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर ब्रह्मचारी गिरीश जी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से उनकी अमरकंटक जाने की प्रबल इच्छा थी जहां पर श्री गुरुदेव स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज जी ने अपने जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा घने जंगलों में बिताया था। उन्होंने बताया कि आज हमें मां नर्मदा और श्री गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। पूजा अर्चना के पश्चात हम सभी लोगों ने प्रार्थना की कि महर्षि संस्थान की प्रगति का प्रवाह मां नर्मदा जी के शाश्वत प्रवाह जैसा ही निरंतर बना रहना चाहिए। ब्रह्मचारी जी का कहना था कि दिव्य और शांतिपूर्ण वातावरण में एक दिवस बिताना बहुत ही संतुष्टि दायक रहा। इस अवसर पर ब्रह्मचारी गिरीश जी के साथ में महर्षि संस्थान के अरविंद सिंह राजपूत, रामदेव जी, धीरज कुमार और राजेंद्र गुप्ता उपस्थित थे।