चैत्र नवरात्रि की शुरुआत नौ अप्रैल से
भोपाल [ महामीडिया ] चैत्र नवरात्रि इस बार नौ अप्रैल से प्रारंभ हो रही है । इस दिन कलश स्थापना के साथ शक्ति आराधना प्रारंभ होगी जबकि नवरात्रि का समापन 17 अप्रैल को कन्यापूजन और भंडारों के साथ रामनवमी के अवसर पर होगा। चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा का आरंभ 8 अप्रैल को देर रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगा और अगले दिन यानी 9 अप्रैल को रात के समय 8 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हो जाएगी । उदया तिथि की मान्यता के अनुसार नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल से होगा ।