आज चंपा षष्ठी व्रत

आज चंपा षष्ठी व्रत

भोपाल [ महामीडिया] आज 29 नवंबर दिन मंगलवार है. आज मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज चंपा षष्ठी व्रत है. चंपा षष्ठी मुख्य रूप से महाराष्ट्र और कर्नाटक में मनाया जाता है. इस त्योहार में शिव जी के अवतार खंडोबा की पूजा की जाती है. खंडोबा को किसान, चरवाहे अपना देवता मानते हैं और इनकी पूजा किसानों के देवता की तरह की जाती है. मान्यता के अनुसार, जो व्यक्ति चंपा षष्ठी का व्रत करता है, उसका जीवन खुशियों से भरा रहता है. सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है. इस व्रत को करने से सारी बुराइयां दूर होती हैं. सभी पाप धुल जाते हैं. चंपा षष्ठी व्रत के दिन लोग मंदिर जाकर देवता खंडोबा की पूजा-आराधना करते हैं.

सम्बंधित ख़बरें