
मुख्यमंत्री चौहान ने सपत्नीक भगवान गोवर्धन की पूजा-अर्चना की
भोपाल [महामीडिया] इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान पूर्वक भगवान गोवर्धन की पूजा-अर्चना की। गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में राजधानी में पहली बार बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सुबह 11 बजे शुरू हुए इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक कृष्णा गौर, इस्कान मंदिर के स्वामी परमदास प्रभु समेत पर्यावरणविद, पर्यावरण प्रेमी और कार्यकर्ता भी शामिल थे ।