महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ी दर्शनार्थियों की भीड़

महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ी दर्शनार्थियों की भीड़

उज्जैन [ महामीडिया]  सावन माह के पहले दिन आज बाबा महाकाल का आशीर्वाद पाने बड़ी संख्या में भक्त उज्जैन पहुंचे। भस्मारती दर्शन के लिए भी देश के अनेक हिस्सों से श्रद्धालु यहां पहुंचे। सावन माह के लिए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है। जो भक्त मंदिर नहीं पहुंच पा रहे वे घर बैठे यूट्यूब पर बाबा महाकाल के लाइव दर्शन कर सकते हैं। निर्धारित व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन होंगे। समिति ने कावड़ तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाओं का भी ध्यान रखा है। देश भर से आने वाले कावड़ तीर्थयात्री कार्तिकेय मंडपम में स्थापित जल पात्र से बाबा महाकाल को जल चढ़ा सकेंगे। सावन मास में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए आसान दर्शन, पार्किंग, सार्वजनिक परिवहन के साधन, चिकित्सा सुविधाओं आदि की व्यापक व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को विभिन्न द्वारों से प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। मंदिर परिसर में सूचना बोर्ड भी लगाए गए हैं, ताकि दर्शनार्थियों को व्यवस्थाओं की जानकारी आसानी से मिल सके।

सम्बंधित ख़बरें