महाकाल लोक की भव्यता के दर्शन
भोपाल [ महामीडिया] मध्य प्रदेश की धर्मधानी ‘उज्जैन’ की छवि विश्वभर में लोकप्रिय करने का दुर्लभ अवसर आज फिर बना है। वो दिन जब ‘श्री महाकाल महालोक’ की भव्यता खुलकर दुनियाभर के सामने आएगी। भव्य लाइट एंड साउंड और रंगारंग आतिशबाजी बीच ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर परिसर के नववस्तिारित क्षेत्र ‘श्री महाकाल महालोक’ में निर्माण कार्यों का लोकार्पण होगा। निशुल्क भोजन प्रसादी ग्रहण करने को प्रदेश की सबसे बड़ी रसोई (श्री महाकालेश्वर मंदिर अन्नक्षेत्र) के द्वार खोल दिए जाएंगे। वो रास्ते भी जहां पग-पग पर मंदिर स्थापत्य कला, संस्कृति और आध्यात्मिक भाव के दर्शन होंगे। अब श्रद्धालु यहां दीवारों पर शिव महापुराण में वर्णित घटनाओं के साथ उज्जैन की गौरव गाथा सुनाते शैल चित्र को भी निहार सकेंगे।