मां शारदा के दर्शन के लिए दूर दूर से आ रहे भक्त
भोपाल [ महामीडिया] सुबह से ही रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। सतना रोड,कटनी रोड, रीवा रोड की तरफ से मैहर मन्दिर की ओर बढ़ते हुए बरबस ही ऐसे श्रद्धालु आपका ध्यान खींच लेंगे, जो बैग टांगे पैदल बढ़ते चले जा रहे हैं। दो-दो की संख्या में, तीन-तीन लोग, टोलियों में माता के जयकारे लगाते आगे बढ़ते रहे। कोई बिहार से, तो कोई उत्तर प्रदेश से और कोई मध्य प्रदेश के अंतिम छोर से दर्शन की लालसा से आया। पैदल चलते श्रद्धालुओं में बस माता के जयकारे की धुन है।