भगवान महाकाल का आशीर्वाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन
उज्जैन [ महामीडिया] आज श्रावण के तीसरे सोमवार पर सुबह से महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए भक्त पहुंच रहे हैं । श्रावण सोमवार पर महाकाल की भस्मारती के बाद उनका शृंगार किया गया। आज दिनभर यहां हजारों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। वहीं शाम चार बजे बाबा महाकाल की सवारी निकलेगी, जिसमें भगवान भोलेनाथ तीन रूपों में दर्शन देंगे। बड़ी संख्या में उज्जैन पहुंच रहे भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।