महाकाल के भक्त अब घर बैठे बनवा सकेंगे ई-पास 

महाकाल के भक्त अब घर बैठे बनवा सकेंगे ई-पास 

उज्जैन (महामीडिया) महाकाल के भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए अब ई-पास की सुविधा देने की व्यवस्था बनाई है। देश-दुनिया में महाकाल के भक्त अब घर बैठे 100 रुपए का ई पास बनावा सकेंगे, जल्द ही प्रोटोकॉल कार्यालय शुरू होने जा रहे हैं। दुनिया भर से श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए भक्त आते हैं। इनमें से कई लोग वीआईपी होते हैं जिनको प्रोटोकॉल से दर्शन की व्यवस्था मंदिर समिति ने की है।
ये सुविधा हरी फाटक ब्रिज के नीचे ग्रामीण हाट बजार में बनने वाले नए प्रोटोकॉल कार्यालय के शुरू होने के बाद शुरू की जायेगी। नए प्रोटोकॉल कार्यालय बनने के बाद श्रद्धालुओं के लिए सुविधा भी बढ़ जायेगी।
 

सम्बंधित ख़बरें