त्रिपुष्कर योग में मनेगी धनतेरस

त्रिपुष्कर योग में मनेगी धनतेरस

भोपाल (महामीडिया) धनतेरस 2 नवंबर मंगलवार के दिन मनाई जाएगी। इस दिन सूर्य, मंगल और बुध ग्रह तुला राशि में गोचर करेंगे। बुध और मंगल की युति धन योग का निर्माण करती है। वहीं सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। 
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, धनतेरस पर इस साल त्रिपुष्कर योग बन रहा है। इस योग में जो भी कार्य करते हैं, उसका तिगुना फल प्राप्त होता है। इस दिन स्वर्ण और चांदी धातु में निवेश करना भी शुभ होगा।
धनतेरस पूजा विधिः

सबसे पहले चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं फिर गंगाजल छिड़क कर भगवान धनवंतरी, माता महालक्ष्मी और भगवान कुबेर की प्रतिमा या फोटो स्थापित कर भगवान के सामने देशी घी का दीपक, धूप और अगरबत्ती जलाएं। अब देवी-देवताओं को लाल फूल अर्पित कर आपने जिस भी धातु या फिर बर्तन अथवा ज्वेलरी की खरीदारी की है, उसे चौकी पर रखें। लक्ष्मी स्तोत्र, लक्ष्मी चालीसा, लक्ष्मी यंत्र, कुबेर यंत्र और कुबेर स्तोत्र का पाठ करें। धनतेरस की पूजा के दौरान लक्ष्मी माता के मंत्रों का जाप करें और मिठाई का भोग लगाएं।
धनतेरस पर पूजा मुहूर्तः
धनतेरस तिथि 2021- 2 नवंबर, मंगलवार
धन त्रयोदशी पूजा का शुभ मुहूर्त- शाम 5 बजकर 25 मिनट से शाम 6 बजे तक
प्रदोष काल- शाम 05:39 से 20:14 बजे तक
वृषभ काल- शाम 06:51 से 20:47 तक
 

सम्बंधित ख़बरें