नवीनतम
आज अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा
भोपाल [महामीडिया] आज 27 अक्टूबर कार्तिक शुक्ल षष्ठी यानी छठ पूजा है इस तिथि पर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है। छठ पूजा पर्व चार दिनों का होता है। पहले दिन नहाय-खाय दूसरे दिन खरना के बाद आज छठ पूजा का तीसरा दिन है। इसे संध्या अर्घ्य या संध्या घाट पूजा भी कहते है। छठी माता को सूर्य देव की बहन माना जाता है। मान्यता है कि छठ पूजा व्रत से भक्त के घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और संतान को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।