महाकाल में आज और कल शीघ्र दर्शन टिकट सुविधा बंद रहेगी

महाकाल में आज और कल शीघ्र दर्शन टिकट सुविधा बंद रहेगी

उज्जैन [ महामीडिया] महाकाल मंदिर में आज और कल 250 रुपये की शीघ्र दर्शन टिकट सुविधा बंद रहेगी। श्रद्धालु चारधाम मंदिर के सामने से दर्शन की कतार में लगकर भगवान महाकाल के नि शुल्क दर्शन कर सकेंगे। भीड़ भरे इन दिनों में भस्म आरती दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था को भी स्थगित कर दिया गया है। भक्त बिना अनुमति भस्म आरती के चलायमान दर्शन कर सकते हैं। सहायक प्रशासक मूलचंद ने बताया कि नए साल पर श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध दर्शन व्यवस्था लागू की गई है।

सम्बंधित ख़बरें