भोपाल सहित पूरे देश में माता के जयकारों की गूँज
भोपाल [ महामीडिया] पूरे देश में शक्ति-भक्ति के पर्व शारदीय नवरात्रि की धूम है। 9 दिन घरों-मंदिरों में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा होगी। देश-प्रदेश में गांव, गली-मोहल्लों में माता राणी के दरबार सजे हैं। देशभर में मां दुर्गा की आराधाना, उपासना हो रही है. देश का शहर कोई भी हो हर तरफ मां के जयकारे गूंज रहे हैं। भोपाल ,पुणे, मैहर ,बड़वारा सहित नई दिल्ली में हर तरफ मां की भक्ति के दृश्य देखने को मिल रहे हैं। मां के दर्शन-पूजन के लिए मदिरों और पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है ।