कृष्ण पक्ष की एकादशी कल 

कृष्ण पक्ष की एकादशी कल 

भोपाल [ महामीडिया] कल10 सितंबर को भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की एकादशी है । इसे अजा एकादशी कहते हैं । ये श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दो दिन बाद पड़ती है । इस दिन भगवान विष्णु के उपेन्द्र रूप की पूजा की जाती है। घर में पूजा के स्थान पर या पूर्व दिशा में किसी साफ जगह पर गौ मूत्र छिड़ककर वहां गेहूं रखें। फिर उस पर तांबे का लोटा यानी कलश रखें। लोटे को जल से भरें और उस पर अशोक के पत्ते या डंठल वाले पान रखें फिर उस पर नारियल रख दें। इस तरह कलश स्थापना करें।कलश पर या उसके पास विष्णु भगवान की मूर्ति रखकर कलश और भगवान विष्णु की पूजा करें। और दीपक लगाएं। इसके बाद पूरे दिन व्रत रखें और अगले दिन तक कलश की स्थापना हटा लें। फिर उस कलश का पानी पूरे घर में छिड़क दें और बचा हुआ पानी तुलसी में डाल दें।अजा एकादशी पर जो कोई भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करता है। उसके पाप खत्म हो जाते हैं। व्रत और पूजा के प्रभाव से स्वर्ग लोक की प्राप्‍ति होती है।

सम्बंधित ख़बरें