उत्सव प्रधान मास कार्तिक मास
भोपाल [ महामीडिया] कार्तिक मास शुरू हो गया है। कार्तिक माह में हिंदू धर्म के कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार भी मनाए जाते हैं, जो इस प्रकार हैं। गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा, दिवाली और देवोत्थान एकादशी जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाने वाले हैं। इसलिए इसे उत्सव प्रधान मास कहा जाता है ।
भगवान विष्णु के इस प्रिय महीने में मोक्ष की प्राप्ति होती है । कार्तिक मास से देव तत्व तत्व भी मजबूत होता है । इसी महीने भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं और सृष्टि में आनंद और कृपा की वर्षा होती है । कार्तिक मास में विशेष रूप से श्रीहरि की उपासना की जाती है। इस बार कार्तिक का महीना 29 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो रहा है, जो 27 नवंबर 2022 तक रहेगा ।